Bareilly: ईद पर सफाई न करना पड़ा भारी, एजेंसी पर एक लाख का लगा जुर्माना
निरीक्षण में धर्मकांटा चौराहा से रामजानकी मंदिर तक मिली थी गंदगी
बरेली, अमृत विचार। ईद पर एक एजेंसी ने सड़कों पर न तो सफाई की और न ही कूड़ा उठाया। निरीक्षण में यह बात सामने आई। इस पर नगर निगम ने संबंधित एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
नगर निगम के जोनल सेनेट्री अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि उन्होंने 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे ईद पर कोहाड़ापीर से डेलापीर तक मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया था। इस मार्ग पर धर्मकांटा और रामजानकी मंदिर के समीप दो मस्जिद हैं। मार्ग पर न तो झाड़ू लगी और न ही कूड़ा उठाया गया था, जबकि संबंधित एजेंसी के प्रबंधक को पहले ही बता दिया गया था कि मस्जिदों के पास सफाई कर चूना डलवा दिया जाए, मगर समय से सफाई कार्य नहीं होने पर मस्जिदों में नमाज अदा करने को आने वाले व्यक्तियों ने नाराजगी जताई।
इससे निगम की छवि धूमिल हुई। सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने और आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिल में उक्त राशि की कटौती करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 3 से 8 मई के बीच डाक मतपत्र से कर्मचारी करेंगे मतदान
