Bareilly: 3 से 8 मई के बीच डाक मतपत्र से कर्मचारी करेंगे मतदान
बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 3 से 8 मई के बीच होने वाली ट्रेनिंग के दाैरान ही तिथिवार लगने वाले कैंप में सरकारी कर्मचारी डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।
अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी नहने राम ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मतदान करने की व्यवस्था रहेगी। डाक मत पत्र से मतदान करने के लिए संबंधित आरओ को आवेदन करेंगे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: एक चुनाव चिन्ह पर दाे दावेदार...लॉटरी से होगा फैसला
