Bareilly: एक चुनाव चिन्ह पर दाे दावेदार...लॉटरी से होगा फैसला
पहले मान्यता, फिर अमान्यता प्राप्त और बाद में निर्दलीय को बांटे जाएंगे चिन्ह
फोटो- कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव को लेकर अफसरों के साथ बैठक करते डीएम शिवाकांत द्विवेदी।
बरेली, अमृत विचार। चुनाव चिन्ह वितरण को लेकर आरओ और एआरओ की बुधवार को डीएम शिवाकांत ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। डीएम ने रिटर्निंग अफसर, सहायक रिटर्निंग अफसर को निर्देश दिए कि प्रारूप-15 के अनुसार वरीयता के हिसाब से सबसे पहले मान्यता प्राप्ता, फिर अमान्यता प्राप्त, तत्कालिक पंजीकृत दल और इसके बाद निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएं।
एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया ने सभी आरओ को बताया कि चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदारों को निर्वाचन प्रतीक का नमूना उपलब्ध कराया जाएगा। चुनाव चिन्ह प्राप्ति के तौर पर उनसे रसीद लेना अनिवार्य है। रसीद को दस्तावेजों में सुरक्षित रखा जाएगा।
डीएम ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी अगर एक ही चुनाव चिन्ह के लिए दावेदारी करते हैं तो ऐसी स्थिति में लॉटरी निकाली जाएगी। उसमें जिसे जो चिन्ह मिलेगा उसे दिया जाएगा। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम नहने राम, सभी एसडीएम, आरओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: अनाथालय से दो किशोरियां हुईं लापता...तलाशने के बाद भी नहीं लगीं हाथ, रिपोर्ट
