बहराइच में चाउमीन लेने गए युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के हठीला गांव निवासी एक व्यक्ति बेटे के लिए चाउमीन लेने दुकान पर गया। यहां पर शराब के नशे में एक युवक ने विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने चाकू से वार कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत हठीला निवासी नदीम (40) पुत्र मुस्तकीम बिल्डिंग करने का काम करता है। वह बुधवार शाम को गांव के बाजार में बेटे के लिए चाउमीन लेने के लिए गया। वहां पर मोहम्मद हुसैन पहुंच गया। पास में खड़े होने को लेकर नदीम से विवाद करने लगा। मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद पहुंचे युवक ने नदीम के पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आरके पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बांदा : BJP कार्यकर्ता ने शेव कराया सिर, Ticket नहीं मिलने का जताया विरोध

संबंधित समाचार