DCRB ने जारी की नई सूची, अतीक अहमद का साला भी पुलिस की राडार पर, तलाश में दबिश शुरू
प्रयागराज/अमृत विचार। उमेशपाल हत्याकांड के बाद डीसीआरबी ने पहले एक सूची जारी की थी जिसमें कुछ लोगो का नाम हटा दिया गया था। जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई और एक नई सूची जारी की गई है। इस सूची में अभी भी कुछ लोवो का नाम हटाया गया है। जबकि अतीक़ अहमद के साले का नाम शामिल किया गया है। जो पुलिस की राडार पर है।
जकी गुड्डू मुस्लिम का है मददगार
प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस गुड्डू मुस्लिम की तलाश के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। अभी 15 दिन पहले गुड्डु की लोकेशन कर्नाटक ओडिशा में मिली थी, लेकिन वहां से भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। जंहा वो करीब 15 दिन रुका था। उसका एक करैली का रहने वाला साथी जकी अहमद मीट का बड़ा कारोबारी बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक करैली के रहने वाला जकी अहमद गुड्डू मुस्लिम से मिलने चकिया गया था। वह गुड्डू मुस्लिम की मीट शॉप पर उमेश पाल की हत्या से पहले पहुंचा था। जकी अहमद मौजूदा समय में जेल में बंद है।
- जारी सूची में दर्ज नाम
- माबूद हाफिज पुत्र हबीबुद्दीन पुरामुफ्ती, कौशाम्बी।
- शकील पुत्र वहीबुल्ला पुरामुफ्ती, प्रयागराज।
- बबलू उर्फ इदरीश पुत्र मो शमी सिविल लाइंस, प्रयागराज।
- शेख अबरार पुत्र फरीद अहमद मुट्ठीगंज, प्रयागराज।
- शोहराब खान पुत्र जुम्मन खां शिवकुटी, प्रयागराज।
- नासिर उर्फ नासिर स्टाम्प पुत्र मोहर्रम अली तेलियरगंज प्रयागराज, प्रयागराज।
- इसरार नेता पुत्र इस्तन पुरामुफ्ती प्रयागराज, सुहेल पुत्र मसिउद्दीन रसुलपुर मरियाडीह, प्रयागराज।
- अच्छे उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र मुल्ले पुरामुफ्ती,प्रयागराज।
- आसिफ पुत्र मो अहमद उमरी,प्रयागराज
- अशफाक पुत्र ईलाही बख्श मरियाडीह,प्रयागराज।
- मो जकी पुत्र मकसूद बेगम बाजार,प्रयागराज।
- मो जावेद पुत्र मो हनीफ बम्हरौली, प्रयागराज।
- मकसूद पुत्र हग्गन उमरी, शौकत हनीफ खान पुत्र एम एच खां प्रीतम नगर जयंतीपुर,प्रयागराज।
- मो इमरान पुत्र मो हारून म्योर रोड प्रयागराज।
- ब्रजेश अग्रवाल पुत्र शिव सरन सिविल लाइंस,प्रयागराज।
- मो जफर पुत्र अब्दुल जूही कालोनी प्रयागराज।
- नईम पुत्र वसीउल्ला बैजन टोला,प्रयागराज।
- मुकेश सिंघानी पुत्र स्व सलामत स्टैनली रोड प्रयागराज।
अभी इनकी है तलाश
- मोहम्मद अरमान, सिविल लाइंस का रहने वाला है। यह हिस्ट्रीशीतर भी है। इस पर उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का ईनाम भी घोषित किया गया है। जो अभी फरार चल रहा है।
- पप्पू उर्फ इम्तियाज बेली गांव का रहने वाला है। जमीन का कारोबार करता है। इसके ऊपर भू माफिया घोषित है। जेल से बाहर रहकर जमीनों का कारोबार कर रहा है।
- वहीं वदूद माफिया अतीक के बेहद करीबी गुलफुल प्रधान का बेटा है। अतीक के जमीनों का कारोबार करता है। मौजूदा समय में जेल से बाहर रहकर जमीनों का कारोबार कर रहा है।
- आसिफ दुर्रानी हिस्ट्रीशीतर है। यह भी भूमाफिया घोषित है। जो अभी जेल में है।
- लवकुश कुशवाहा अतीक के जमीनों का कारोबार सम्भालता है। यह भी भूमाफिया है। यह जेल से बाहर है।
- राशिद उर्फ नीलू अतीक का चचेरा भाई है। भूमाफिया घोषित होने के बाद से यह फरार चल रहा है।
- अतीक़ का करीबी जुल्फिकार उर्फ तोता कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। यह आगरा जेल में बंद है।
- आबिद प्रधान अतीक का बेहद करीबी शूटर व भूमाफिया है। मौजूदा समय में जेल से बाहर है। डीसीआरबी की जारी सूची में पहले इसका नाम हटा दिया गया था। जो सूची में नम्बर एक पर था।
- मोहम्मद फरहान, हिस्ट्रीशीटर चित्रकूट जेल में बंद है।
- कपिल देव त्रिपाठी अतीक के जमीन कारोबारी है। मौजूदा समय में जेल से बाहर है।
- आसिक उर्फ मल्ली, हिस्ट्रीशीटर है। बेहद खतरनाक है। मौजूदा समय में जेल से बाहर है।
यह भी पढ़ें:-ऑपरेशन कावेरी: सूडान में फंसे भारतीय लौट रहे वतन, अब तक 1100 की हुई वापसी
