पीलीभीत: मॉर्निंग वॉक करते वक्त तालाब पर पड़ी नजर तो लोगों के उड़ गए होश..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर गौहिनया चौराहा के पास स्थित तालाब में 16 वर्षीय किशोरी का शव उतराता मिला। घटना गुरुवार सुबह की है। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर उन पर पड़ी तो भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव पर किसी तरह का कोई चोट का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की पुष्टि हो सकेगी। टीम छानबीन को लगाई है।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: तेंदुए के हमले से दो किसान और एक पुलिसकर्मी घायल, जिला अस्पताल रेफर
