नैनीताल: कल शाम चला रहा था नाव, आज झील में मिली लाश

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मॉल रोड से लगे क्वालिटी बोट स्टैंड के पास झील में एक शव तैरता हुआ देखा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झील से शव को बाहर निकालकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. हिमांशु ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की पहचान नगर के ग्राम मनोरा एरीज निवासी 40 वर्षीय मोहन राम पुत्र स्वर्गीय धनी राम के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक नैनी झील में नौका चलाने का कार्य करता था।

मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक अविनाश मौर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों, मामा सुभाष को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। मृतक अविवाहित था। वह शाम तक नाव चला रहा था। इसके बाद वह झील में कैसे डूबा हुआ मिला, इसकी जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार