बहराइच : भैंस को नहलाते समय तालाब में दो किशोर डूबे, एक की हुई मौत और एक का इलाज जारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिले के हंसना गांव के बाहर स्थित तालाब में गुरुवार शाम को किशोर भैंस को नहला रहे थे। तभी पैर फिसलने से दो किशोर पानी में डूब गए। एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गांव के लोगों ने बचा लिया। तालाब से निकाले गए किशोर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसना निवासी आनंद यादव (13) पुत्र बसंत लाल और अमन यादव (16) पुत्र राम प्रकाश के यहां भैंस पालन किया गया है। गुरुवार शाम को गर्मी अधिक होने पर आनंद और अमन अपनी अपनी भैंस लेकर तालाब में स्नान कराने के लिए गए। शाम 06 बजे के आसपास तालाब में भैंस को नहलाते समय दोनों किशोर पानी में डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने दोनों किशोरों को तालाब से बाहर निकाला।

लेकिन तब तक अमन यादव की मौत हो गई। जबकि दूसरे किशोर आनंद की सांस चल रही थी। इस पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने आनंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। कैसरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि भैंस नहलाते समय दो किशोर डूबे थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक किशोर के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिस पर पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : औद्योगिक क्षेत्रों में यूपीसीडा बढ़ाएगी अवस्थापना सुविधाएं, कामगारों के लिए बनेगा शयनगृह

संबंधित समाचार