शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दबकर पिता-पुत्र की मौत, मचा कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले के शेरा मऊ थाना इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उस पर सवार पिता-पुत्र की दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने बताया कि थाना शेरा मऊ के अंतर्गत आने वाले देवकली गांव के निवासी अविनाश (50) ट्रैक्टर-ट्राली लेकर अपने बेटे अर्पित (15) के साथ बृहस्पतिवार देर रात अपने गांव वापस आ रहे थे कि तभी नागर पाल के पास खड़ंजा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में अविनाश और अर्पित की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर अविनाश चला रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे दबे पिता-पुत्र के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कटरा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज

संबंधित समाचार