फिल्म 'तेजाब' के रीमेक में काम नहीं कर रहे हैं कार्तिक आर्यन, ट्विटर कर किया खंडन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि वह तेजाब के रीमेक में काम नहीं कर रहे हैं। बॉलीवुड में चर्चा हो रही थी कि फिल्म 'तेजाब' के रीमेक में कार्तिक की एंट्री हो गयी है। कार्तिक आर्यन ने इस खबर को गलत बताया है।

कार्तिक ने ट्विटर के जरिए उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक में अब कार्तिक की एंट्री हो गई है। 

इस पर कार्तिक ने ट्विटर पर री पोस्ट करते हुए लिखा 'नॉट ट्रू' साथ में उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की। गौश्रतलब है कि 'तेजाब' 1988 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन एन. चंद्रा ने किया था। फिल्म तेजाब में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभायी थी। 

ये भी पढ़ें :  Jiah Khan Suicide Case : जिया खान मामले में सूरज पंचोली बरी, 10 साल बाद आया फैसला...आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के थे आरोप

संबंधित समाचार