खटीमा: चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार 

डेढ़ माह पहले हुई चारी का सीओ ने किया खुलासा

खटीमा: चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार 

कंजाबाग के निकट एक बंद घर से की थी चोरी, नकदी बरामद 

खटीमा, अमृत विचार। करीब डेढ़ माह पहले नगर के कंजाबाग दूध डेयरी के पास एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बीस हजार की नकदी बरामद हुई है।

शनिवार को सीओ वीर सिंह ने चोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कंजाबाग दूध डेयरी के समीप अमर कालौनी निवासी ऊषा महर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था कि वह किराये के मकान में रहती है। 12 मार्च को वह मकान में ताला लगाकर अपने घर नगरा तराई गई थी। अगले दिन वापस लौटी तो कमरे का ताला टूटा व सारा सामान तितर-बितर पड़ा मिला।

अलमारी में रखे सोने के दो मंगलसूत्र, तीन जोड़ी कुंडल, चार नथ, चार मांग टीका, चांदी की चार पायल, चार फूली और नकदी गायब थी। पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया। पुलिस ने 28 मई की रात में नई बस्ती इस्लानगर निवासी आरोपी शकीम पुत्र खलील को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी के 20160 भी बरामद हुए।

आरोपी से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं। उसका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। सीओ ने बताया कि मामले में एक और आरोपी के लिप्त होने की संभावना है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई किशोर पंत, सिपाही नासिर हुसैन, हरेंद्र थापा आदि शामिल रहे।

 

ताजा समाचार

बहराइच: मकान से ताला तोड़कर हजारों की चोरी, जांच कर रही पुलिस 
Madhuri Dixit Birthday : माधुरी दीक्षित ने पढ़ाई अधूरी छोड़ चुना फिल्मी करियर...फिर दमदार अभिनय से जीता दर्शकों का दिल
अयोध्या: चौपाल में गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां, की वोट अपील 
अमेरिका ने ड्रैगन को दिया झटका, जो बाइडेन ने चीनी उत्पादों पर लगाया भारी 'आयात शुल्क' 
तीन दिनों तक बंद रहेगा सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, बरेली और लखनऊ की कर रहे हैं यात्रा तो जरूर पढ़ें ये खबर
Special Story : खंडहर में तब्दील एंग्लो इंडियन वास्तुशिल्प का अद्भुत नमूना, मॉडल के रूप में रखना चाहती थी भारत सरकार