खटीमा: चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

डेढ़ माह पहले हुई चारी का सीओ ने किया खुलासा

कंजाबाग के निकट एक बंद घर से की थी चोरी, नकदी बरामद 

खटीमा, अमृत विचार। करीब डेढ़ माह पहले नगर के कंजाबाग दूध डेयरी के पास एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बीस हजार की नकदी बरामद हुई है।

शनिवार को सीओ वीर सिंह ने चोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कंजाबाग दूध डेयरी के समीप अमर कालौनी निवासी ऊषा महर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था कि वह किराये के मकान में रहती है। 12 मार्च को वह मकान में ताला लगाकर अपने घर नगरा तराई गई थी। अगले दिन वापस लौटी तो कमरे का ताला टूटा व सारा सामान तितर-बितर पड़ा मिला।

अलमारी में रखे सोने के दो मंगलसूत्र, तीन जोड़ी कुंडल, चार नथ, चार मांग टीका, चांदी की चार पायल, चार फूली और नकदी गायब थी। पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया। पुलिस ने 28 मई की रात में नई बस्ती इस्लानगर निवासी आरोपी शकीम पुत्र खलील को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी के 20160 भी बरामद हुए।

आरोपी से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं। उसका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। सीओ ने बताया कि मामले में एक और आरोपी के लिप्त होने की संभावना है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई किशोर पंत, सिपाही नासिर हुसैन, हरेंद्र थापा आदि शामिल रहे।

 

संबंधित समाचार