बरेली: गन्ने के खेत में लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव गन्ने के खेत में फांसी पर लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है।

बिशारतगंज थाना क्षेत्र के ढका गांव निवासी नन्हे ने बताया कि बीते दिनों उसके भतीजे रोहित का गांव के रहने वाले युवकों से कटहल के पत्तों को लेकर विवाद हो गया था। इस कारण से वह रोहित से रंजिश मानते थे। वहीं 29 अप्रैल को रोहित गन्ने के खेत की रखवाली करने के लिए गया था।

लेकिन आज सुबह रोहित का शव खेत में लगे पेड़ से लटका मिला। जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के रहने वाले दो युवकों पर हत्या का शक जताते हुए तहरी दी है। जिस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया गलत इलाज का आरोप

संबंधित समाचार