झांसी : 2017 के नगर निकाय चुनाव में झांसी ने बनाया था ये अनोखा रिकार्ड, पढ़ें पूरी खबर..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, झांसी । नगर निकाय चुनाव 2017 में झांसी उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा महानगर बन गया था, जहां नगर निगम चुनाव में सबसे कम नोटा बटन दबाया गया था। पिछली बार महापौर और पार्षदों के चुनाव के समय 893 लोगों ने नोटा बटन को दबाया था। अगर मतदाता को किसी भी राजनीतिक दल का काम या फिर उम्मीदवार पसंद नहीं आता है, तो उसके पास ईवीएम या बैलेट पेपर में 'इनमें से कोई नहीं' यानी नोटा का बटन दबाने का विकल्प मौजूद रहता है।

वर्ष 2017 के नगर निकाय चुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अयोध्या नगर निगम में सबसे कम 686 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था। अयोध्या के बाद झांसी में 893 लोगों ने किसी भी उम्मीदवार का चयन न करते हुए नोटा के विकल्प को चुना था। झांसी में पहले चरण में 4 मई को मतदान होना है, ऐसे में पार्टियों के प्रत्यासी और निर्दलीय प्रत्याशी लोगों के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें किसी भी व्यक्ति को अगर किसी राजनीतिक दल का काम, या फिर प्रत्याशी पसंद नहीं आता है तो उनके पास नोटा का विकल्प मौजूद रहता है। ऐसे में इस बार देखने वाली बात यह होगी कि जनता पिछली बार से कम या फिर ज्यादा नोटा का बटन दबाती है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : रातों रात काटे गए 85 सागौन के पेड़, लकड़ियां कुमारगंज से बरामद

संबंधित समाचार