अखिल भारतीय टेनिस संघ ने बदला संविधान, अनिल धूपर बने रहेंगे महासचिव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस बदलाव को हालांकि उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई और इस संबंध में याचिका पर सुनवाई नौ मई को होगी

नई दिल्ली। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने भारतीय ओलंपिक संघ के नियमों के अनुरूप अपने संविधान में बदलाव किया है और अब अनिल धूपर 70 वर्ष के होने के बावजूद महासचिव पद पर चार साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। धूपर सितंबर 2020 में महासचिव चुने गए थे । वह 10 मई को 70 वर्ष के हो जायेंगे लेकिन उनका चार साल का कार्यकाल सितंबर 2024 तक है। 

खेल कोड के तहत किसी पदाधिकारी को 70 वर्ष पूरे होने के बाद पद पर बने रहने की अनुमति नहीं है लेकिन आईओए ने पिछले साल अपने नियमों में बदलाव करके पदाधिकारियों को कार्यकाल पूरा करने की अनुमति दी अगर चुनाव के समय उनकी उम्र 70 वर्ष से कम रही हो। 

इस बदलाव को हालांकि उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई और इस संबंध में याचिका पर सुनवाई नौ मई को होगी। एआईटीए ने 29 अप्रैल में दिल्ली में आमसभा की असाधारण बैठक में अपने संविधान में बदलाव किया। धूपर ने कहा, हम आईओए का अनुसरण कर रहे हैं। हमें उच्चतम न्यायालय के आखिरी फैसले का इंतजार है लेकिन हम एआईटीए के संविधान में बदलाव के बारे में खेल मंत्रालय को सोमवार को सूचना देंगे।

ये भी पढ़ें :  Asia Badminton Championships : भारत के लिए गर्व का पल, मेरा लंबा इंतजार खत्म हुआ, सात्विक-चिराग के स्वर्ण पदक पर बोले दिनेश खन्ना

संबंधित समाचार