Asia Badminton Championships : भारत के लिए गर्व का पल, मेरा लंबा इंतजार खत्म हुआ, सात्विक-चिराग के स्वर्ण पदक पर बोले दिनेश खन्ना
खन्ना ने 1965 में एशियाई चैम्पियनशिप में पुरूष एकल में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन उसके बाद ...
नई दिल्ली। पिछले पांच दशक से दिनेश खन्ना को एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में किसी भारतीय के स्वर्ण पदक जीतने का इंतजार था और वह टीवी स्क्रीन पर नजरें गड़ाये रहते थे और अब सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने उनकी बरसों की मुराद पूरी कर दी। खन्ना ने 1965 में एशियाई चैम्पियनशिप में पुरूष एकल में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन उसके बाद 58 साल तक कोई भारतीय इसमें खिताब नहीं जीत सका।
GOLDEN BOYS!
— SAI Media (@Media_SAI) April 30, 2023
🇮🇳's pride and 🔝 MD pair Sat-Chi wins the coveted Gold🥇 at the Badminton Asia Championships, 2023 💯
The historic 🥇 medal is 2️⃣nd for 🇮🇳 after 1965, 1️⃣st in MD category 🥳🥳
Cheers guys! Proud of you 👏🏆 pic.twitter.com/1qJ5iPZFeq
सात्विक और चिराग की विश्व चैम्पियनशिप 2022 कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया के ओंग यू सिन और तियो ई यि को 16 . 21, 21 . 17, 21 . 19 से हराया। खन्ना ने कहा, जब भी एशियाई चैम्पियनशिप होती थी तो मैं इस उम्मीद में हर मैच देखता था कि हमारा कोई खिलाड़ी तो खिताब जीतेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
Proud of @satwiksairaj and @Shettychirag04 for scripting history by becoming the first Indian Men's Doubles pair to win the Badminton Asia Championships Title. Congratulations to them and wishing them the very best for their future endeavours. pic.twitter.com/i0mES2FuIL
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2023
उन्होंने कहा , मैं बहुत खुश हूं कि चिराग और सात्विक ने खिताब जीता और हमें गौरवान्वित किया क्योंकि एशियाई चैम्पियनशिप विश्व चैम्पियनशिप ही है। यह भारत के लिए गर्व का पल है और मेरा बरसों का इंतजार खत्म हुआ। उम्मीद है कि यह सिलसिला जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : Premier League : Erling Haaland और Harry Kane के रिकॉर्ड गोल, ईपीएल में शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर सिटी
