Uzbekistan के नए संविधान के मसौदे को 90.21 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन
ताशकंद। उज्बेकिस्तान के नये संविधान के मसौदे को संवैधानिक जनमत संग्रह में 90.21 प्रतिशत मतदाताओं ने समर्थन दिया है। सभी मतदान केंद्रों पर 84.54 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल एक करोड़ 60 लाख 50 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रमुख ज़ैनदीन निज़ामखोदज़ायेव ने सोमवार को यह जानकारी दी।
निजामखोदज़ायेव ने एक ब्रीफिंग में बताया कि 15,040,056 लोगों ने जनमत संग्रह में प्रस्तुत मुद्दे के सकारात्मक परिणाम के लिए मतदान किया है, जो मतदान का 90.21 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कुल 16,673,189 मतदाताओं ने जनमत संग्रह में अपने वोट डाले, जो मतदान सूची में शामिल लोगों की कुल संख्या का 84.54 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में पत्रकारों पर 40% हमले के मामले बढ़े, इस्लामाबाद में पत्रकारिता करना सबसे ज्यादा जोखिम
