Haldwani News: एक्शन में अधिकारी... दूषित पानी की शिकायत पर जेई ने किया निरीक्षण, जल्द मिलेगा साफ पानी
हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार को जल संस्थान के जेई एनसी जोशी ने वार्ड 12 राजेन्द्र नगर में पहुंचकर पेयजल लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लाइन टूटने के कारण दूषित पानी आ रहा था जिसे ठीक किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों वार्ड (12) के राजेंद्र नगर में दूषित बदबूदार पानी की आपूर्ति होने से भड़के लोगों ने जल संस्थान के दफ्तर पर पहुंचकर हंगामा काटा था। साथ ही वार्डवासियों ने चेतावनी दी थी कि 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
सोमवार को जल संस्थान के जेई एनसी जोशी ने वार्ड में पहुंचकर लाइन का निरीक्षण किया। वार्डवासियों ने अवगत कराया कि बीते कई दिनों से दूषित पानी आने के कारण वह बाहर से पानी खरीदने को मजबूर हैं। रोजमर्रा के कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। इस पर जेई ने कहा कि पेयजल पाइप लाइन में फाल्ट आने के चलते नाले के संपर्क में आने से दूषित पानी आ रहा था। जिसे सही किया जा रहा है, जल्द ही दूषित जल आपूर्ति से यहां के लोगों को निजात मिल जाएगी।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू, गंगा आर्या, सरिता देवी, कुंदन लाल, मयंक गोस्वामी, कांता कश्यप समेत कई लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर की जाम से निजात दिलाने की मांग
