Bajpur News: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग सड़क हादसे में राहगीर की मौत हो गई। जिसकी जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

ग्राम मडैया हट्टू निवासी हरमेश सिंह (35) पुत्र हरदत्त सिंह रविवार देर रात पैदल घर की ओर जा रहा था। इसी बीच नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर ग्राम नमूना के नजदीक स्थित एक ढाबे के सामने रात करीब 11 बजे वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। 

बताया जाता है कि घटना में गंभीर रूप से घायल हरमेश रोड पर पड़ा तड़पता रहा। जानकारी होने पर ढाबे के कर्मचारी व भोजन कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस वाहन सेवा की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद हरमेश को मृत घोषित कर दिया। 

अस्पताल पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के अनुसार हरमेश शाम से घर से गायब था और वह खेतीबाड़ी का काम करता था तथा अपनी बहन दर्शना कौर के साथ मढ़ैया हट्टू में ही रहता था। वह तीन बहन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी पत्नी परमजीत कौर कुछ वर्ष पहले ही आपसी विवाद के चलते छोड़ कर चली गई थी जिससे वह काफी डिप्रेशन में भी रहता था। हरमेश का 12 साल का एक बच्चा भी है जिसे वह अपने पीछे रोता-बिलखता छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार, शव का कराया पोस्टमार्टम

संबंधित समाचार