Kashipur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार, शव का कराया पोस्टमार्टम
काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए स्थानीय श्मशान घाट पर पहुंचे। जहां मृतक का आधार कार्ड नहीं होने पर श्मशान घाट प्रबंधन ने मामला संदिग्ध प्रतीत होकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र के हरगनिया कॉलोनी निवासी सोनी (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वाले मायके पक्ष के लोगों को बगैर सूचना दिए शव का दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर गए, जहां मृतका का आधार कार्ड नहीं होने के कारण श्मशान घाट प्रबंधन ने शव का दाह संस्कार के लिए मना कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की दो साल पहले शादी हुई थी। एसआई मनोज जोशी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Shantipuri News: जीआईसी शान्तिपुरी में पुलिस ने चलाया आपरेशन मुक्ति अभियान
