Shantipuri News: जीआईसी शान्तिपुरी में पुलिस ने चलाया आपरेशन मुक्ति अभियान

Shantipuri News: जीआईसी शान्तिपुरी में पुलिस ने चलाया आपरेशन मुक्ति अभियान

शान्तिपुरी, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने राजकीय इंटर कालेज शान्तिपुरी में बाल भिक्षावृति के खिलाफ आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। अभियान का नेतृत्व कर रही कांस्टेबल रेखा टम्टा ने छात्र-छात्राओं को बाल उत्पीड़न, बाल मजदूरी, यौन उत्पीड़न आदि के खिलाफ बच्चों को उनके संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने आधुनिक जीवन में शिक्षा का महत्व तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारियां साझा की। उन्होंने स्कूली बच्चों से नशा व मोबाइल इंटरनेट के दुरुपयोग से बचने की अपील की। 

इस दौरान सीनियर प्रवक्ता डॉ. बीसी भट्ट, अनंत चोहान, कांस्टेबल रमेश चंद्र, ममता मेहरा विपिन मिश्रा व दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: बिना लाइसेंस मांस बेचना युवक को पड़ा भारी, नगर निगम ने की कार्रवाई