लखनऊ: महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सपा प्रतिबद्ध - डॉ मधु गुप्ता
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के समर्थन और पार्षदों के समर्थन में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और पूर्व एमएलसी डॉ मधु गुप्ता, पूर्व मेयर प्रत्याशी मीरा वर्धन और सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद ज़रीन ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डॉ मधु गुप्ता ने बताया कि समाजवादी पार्टी महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रतिबद्ध है। वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 समाजवादी सरकार ने शुरू की थी। 102 और 108 एंबुलेंस सेवा सपा सरकार ने शुरू की थी। देश की सबसे बड़ी इमरजेंसी सेवा डायल 100 समाजवादी सरकार ने शुरू की थी। इन सब सेवाओं में बीजेपी का कोई योगदान नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी की मेयर को चुने। हम विश्वास दिलाते हैं कि जल भराव, अतिक्रमण, गड्ढा मुक्त सड़के, कूड़ा निस्तारण, शुद्ध पेयजल, स्ट्रीटलाइट के साथ शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का काम करेंगे और लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और हरा भरा बनाएंगे।
वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद ज़रीन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गोमती रिवर फ्रंट, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क और खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम बनाया। उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर बीजेपी ने अपना क्या बनाया है? बीजेपी ने लखनऊ में कौन सा विकास किया है?
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: मेट्रो में अखिलेश यादव के प्रचार पर बोले ब्रजेश पाठक, न जीना बना न लिफ्ट, उद्घाटन करके भाग गए
