अयोध्या: प्रयागराज Highway पर बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पूराबाजार, अयोध्या। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर वर्कशॉप के समीप मंगलवार की शाम  ओवरटेक करने की चक्कर में एक कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई। जिससे सवार तीन  लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई।  बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के दीनानाथ सिंह निवासी बबुरिहा कौंधा दो अन्य के साथ कार से अयोध्या शहर की तरफ जा रहे थे।

 शाम करीब 6:30 बजे जैसे ही वर्कशॉप से करीब 100 मीटर आगे बढ़े कार चालक ने किसी वाहन को ओवरटेक करना चाहा।  अचानक सामने से ट्रक आ गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सीधे जाकर दाएं तरफ एक सूखे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। 

टक्कर इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। गंभीर रूप से घायल दीनानाथ सिंह को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही दो अन्य घायलों में शिवांशी (19) व अंश (17) का इलाज चल रहा है। पूराकलंदर थाने के एस एस आई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिवार को सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023: 4 मई को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ...सीएम योगी ने की अपील

संबंधित समाचार