हल्द्वानी: पहाड़ों में फलों के लिए लाभकारी है मौजूदा बारिश  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बारिश से फलों के उत्पादन में 20-30 फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद

आलू, मटर की फसल के लिए बारिश से नुकसान होने की संभावना 

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों हो रही बारिश जहां पर्वतीय इलाकों में फलों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं फसलों के लिए नुकसान देने वाली है। पहाड़ी इलाकों में फलों और फसलों की खेती करने वाले किसानों के मुताबिक बारिश से फलों के उत्पादन में करीब 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। जबकि गेंहू, आलू और मटर की खेती पर इस बारिश का बुरा असर पड़ेगा।

पहाड़ों में इन दिनों हो रही बारिश को पर्वतीय फलों के लिए फायदेमंद होना बताया जा रहा है। बारिश से पर्वतीय इलाकों में काफी समय तक नमी रहेगी। पहाड़ी इलाकों में किसान विलंब से गेंहू की कटाई करते हैं। बारिश के चलते पहाड़ में ग्रामीण किसानों की गेंहू, आलू व मटर की फसल को नुकसान होने की उम्मीद है।

जबकि सेब, नाशपाती, खुमानी, पुलम व आडू़ के उत्पादन में 20-30 फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई गई है। फ्रूट डेवलपमेंट पीरियड यानी फल विकास अवधि के दौरान बगीचों में नमी की कमी से फलों के विकास पर बुरा असर पड़ता है। नमी होने से फलों के उत्पादन में इजाफा होगा। 

बोले किसान

आड़ू, पुलम, खुमानी एवं सेब के लिए बारिश लाभदायक है, लेकिन दूसरी ओर फसल के लिए बारिश नुकसान दायक हो सकती है। कई इलाके में ओलावृष्टि होने से भी फसलों के नष्ट होने की संभावना है। -जीतेंद्र रैकवाल, ग्राम डाढ़ीमा

मौजूदा बारिश बागवानी के लिए अच्छी है। नमी के कारण बाहर सप्लाई होने वाले सेब में फ्यूजी, गाला, सिंगरौर, रेड ब्लाक्स समेत अन्य फलों के लिए बारिश काफी लाभदायक साबित होगी। 
-देवेंद्र सिंह बिष्ट, नीलकंठ एप्पल, मुक्तेश्वर

बारिश से फलों की ग्रोथ अच्छी होगी। लेकिन फसल की बात करें तो मटर और आलू को नुकसान होगा। बारिश होने से इन फसलों की फलियां खराब हो गई हैं, जिसके चलते नुकसान होने की उम्मीद है। -तारा सिंह लोधियाल, ग्राम लोद

बोले जिम्मेदार

फलदार पेड़ों के लिए बारिश लाभदायक है, पत्तों पर जो कीड़े या फिर चेपा हैं वह बारिश से साफ हो गए हैं। फलों का साइज व गुणवत्ता  अच्छी होगी। बारिश के पानी से पेड़-पौधों में नमी बनी रहेगी। 
- आरके सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी, (नैनीताल)