CM केसीआर दिल्ली में चार मंजिला बीआरएस भवन का कल करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियत
नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गुरुवार (चार मई) को यहां बसंत विहार स्थित बीआरएस भवन का उद्घाटन करेंगे। केसीआर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। राजधानी में केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन से पार्टी के देशभर में विस्तार को गति मिलेगी।
इस अवसर पर केसीआर वेदोक्त रीति से पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। बीआरएस भवन वास्तु के अनुरूप बना है। राजधानी में चार मंजिला बीआरएस भवन बनकर तैयार है। पिछले वर्ष इस पार्टी कार्यालय के निर्माण का काम शुरू किया गया था जो अब बनकर तैयार है।
मुख्यमंत्री केसीआर ने राष्ट्रीय राजधानी में बीआरएस पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है। बसंत विहार स्थित कार्यालय में कांफ्रेंस हॉल और अन्य सुविधा होगी। भवननिर्माण मंत्री प्रशांत रेड्डी और राज्य सभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार लगातार दिल्ली में इस भवन के निर्माण को पूरा कराने संबंधी कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। यह भवन बीआरपार्टी के काम काज को गति देगा।
बीआरएस भवन ग्यारह हजार वर्ग फुट भूमि में बना है जिसमें चार तल हैं। प्रथम तल पर कांफ्रेस हॉल है। साथ ही बीआरएस अध्यक्ष का कार्यालय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर हराने के लिये उसे राज्यों में परास्त करना जरूरी: पायलट
