Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर हंगामा, प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
नई दिल्ली। राजधानी के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में हंगामा हो गया है। 3 मई की देर रात प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिसवालों के बीच तीखी झड़प हुई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मौके पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के सिपाही मौजूद हैं।
महिला पहलवानों ने पुलिसवालों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला पहलवानों ने पुलिसवालों पर नशे में धुत्त होकर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है।
Just because protesting women wrestlers were demanding foldable cots to spend the night in the rain and I supported their demand, I have been detained and brought to Mandir Marg Police Station.
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) May 3, 2023
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती जंतर-मंतर पहुंचे हैं और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''सिर्फ इसलिए कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवान बारिश में रात बिताने के लिए फोल्डेबल बेड की मांग कर रही थीं और मैंने उनकी मांग का समर्थन किया, मुझे हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया।''
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता जंतर-मंतर पहुंचे हैं और पहलवानों से बात कर रहे हैं। महिला पहलवान काफी नाराज हैं और हंगामा कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- CM केसीआर दिल्ली में चार मंजिला बीआरएस भवन का कल करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियत
