Nikay Chunav 2023 : संभल में सपा सांसद-विधायक के बीच जंग, बर्क ने निर्दलीय प्रत्याशी को दिया है अपना समर्थन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिले के आठ निकायों में सबसे दिलचस्प चुनावी मुकाबला संभल सीट पर

संभल, अमृत विचार। नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा के सांसद और विधायक के बीच जोर आजमाइश से भविष्य की राजनीति का ताना-बाना बुना जा रहा है। सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को शिकस्त देकर सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क लोकसभा से लेकर अगले विधानसभा चुनाव तक में अपनी धमक कायम करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं इकबाल महमूद सांसद बर्क के विरोध के बावजूद पत्नी को जिताकर अपने जनाधार पर पकड़ बरकरार होने का संदेश देना चाहते हैं।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए सपा के टिकट को लेकर विधायक इकबाल महमूद व सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने-अपने समर्थकों की सिफारिश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की थी। सांसद बर्क ने यहां तक कहा था कि सही यह रहेगा कि संभल में किसी को सिंबल ही न दिया जाये। इसके बाद अखिलेश यादव ने सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। इस पर सांसद डा. बर्क ने निर्दलीय फरहाना यासीन को समर्थन देकर उनके चुनाव में पूरी ताकत लगा दी।

सांसद बर्क ही नहीं उनके पोते कुंदरकी से विधायक जियाउर्रहमान बर्क भी संभल के चुनाव में दिन-रात एक किये रहे। जीत हासिल करने के लिए सांसद व विधायक ने चुनाव प्रचार में पूरा दम लगाया। अब देखना यह है कि सपा के परम्परागत मतदाता विधायक इकबाल महमूद की पत्नी का समर्थन करते हुए वोट का ठप्पा लगाते हैं या फिर सांसद बर्क पर भरोसा कर उनके समर्थन वाले निर्दलीय प्रत्याशी का साथ देते हैं।

ये भी पढ़ें :  संभल: सपा विधायक की पत्नी, निर्दलीय प्रत्याशी के पति और समर्थकों पर एफआईआर

संबंधित समाचार