संभल: सपा विधायक की पत्नी, निर्दलीय प्रत्याशी के पति और समर्थकों पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

देर रात चुनावी सभा करने के आरोप में विधायक इकबाल महमूद की पत्नी सपा प्रत्याशी रुखसाना इकबाल व 33 समर्थकों के खिलाफ हुई कार्रवाई

संभल, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों ने नियमों का उल्लंघन किया तो पुलिस ने सख्ती दिखाकर एफआईआर दर्ज कर दी। देर रात चुनावी सभा करने में विधायक इकबाल महमूद की पत्नी सपा प्रत्याशी रुखसाना इकबाल सहित दो लोगों को नामजद करते हुए 32 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। बिना अनुमति चुनावी सभा करने पर सांसद डॉ. बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना यासीन के पति यासीन अहमद सहित छह नामजद व 60 अज्ञात समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दोनों केस नखासा थाने में दर्ज हुए हैं। पुलिस का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना के पति यासीन संभली देर रात नखासा थाना क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा में चुनावी सभा कर रहे थे। सभा की अनुमति मांगी गई तो नहीं दिखा पाए। पता चला कि बिना अनुमति के सभा की जा रही थी। पुलिस ने प्रत्याशी पति यासीन के साथ ही शान वारिस, तौसीफ, कासिफ मूसा, अहसान व हसन नवाज को नामजद करने के साथ ही 60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

वहीं नखासा थाने में दूसरा केस विधायक इकबाल महमूद की पत्नी सपा प्रत्याशी रुखसाना इकबाल व हबीब अहमद के नामजद व 32 समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि रुखसाना इकबाल ने सोमवार रात दस बजे तक चुनावी सभा करने की अनुमति ली थी मगर वह पौने ग्यारह बजे तक सभा कर रही थीं।

ये भी पढ़ें- संभल: शादी से लौट रहे ग्रामीण से बदमाशों ने बाइक और नकदी लूटी, तलाश में जुटी पुलिस 

संबंधित समाचार