संभल: शादी से लौट रहे ग्रामीण से बदमाशों ने बाइक और नकदी लूटी, तलाश में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शादी  से लौट रहे ग्रामीण को हथियार दिखाकर बाइक व नकदी लूट ली। पुलिस व एसओजी टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर बंद निवासी बिन यामीन (40) सोमवार रात साढ़े आठ बजे अपने बहनोई आबिद हुसैन निवासी मुकर्रबपुर थाना नखासा के यहां शादी से अपनी पत्नी शाइस्ता बेगम को छोड़कर बाइक से अकेले  घर लौट रहा था।

जैसे ही वह गांव बेला टांडा कोठी के निकट पहुंचा तो सड़क किनारे घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने गन्ने सामने लगाकर बाइक रुकवा ली। तभी कुछ और बदमाश गन्ने के खेत से बाहर निकल आए। पीड़ित ने बताया कि आते ही बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर तलाशी देने को कहा। इस दौरान बदमाश उससे बाइक व 500 छीन कर फरार हो गए। उसने लूट की जानकारी टांडा कोठी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को दी।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार व सीओ संतोष कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। रात में ही पुलिस ने आसपास सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। एसओजी टीम भी बदमाशों की तलाश में लगी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वारदात के खुलासे में जुटी है।

यह भी पढ़ें- संभल: मालगाड़ी की चपेट में आकर युवती की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार