संभल: मालगाड़ी की चपेट में आकर युवती की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मालगाड़ी(DEMO IMAGE)

चंदौसी। अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव बाकरपुर बेहतरी के पास सोमवार रात मालगाड़ी की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों में घरेलू कलह के चलते आत्महत्या करने की चर्चा हैं। हालांकि परिजन ने कलह से इनकार किया है। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। 

 नगर के मोहल्ला वारिस नगर लक्ष्मण गंज निवासी अल्लाह नूर की 17 वर्षीय बेटी नूरी घर से 500 मीटर दूर गांव बाकरपुर बेहतरी के पास किसी काम से गई थी। सोमवार रात आठ बजे वह घर आ रही थी। तभी चन्दौसी से बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

सूचना पाकर बनियाठेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।  थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। अब तक की छानबीन में मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें- संभल: बरात चढ़ाकर घर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार