अयोध्या : आकार ले रही मिनी पुलिस लाइन, यहां पहले से आबाद है सीओ कार्यालय और कर्मियों का आवास
अमृत विचार, अयोध्या । मंदिर विवाद में सुप्रीम फैसले के बाद जन्मभूमि पर आकार ले रहे भव्य राममंदिर और तमाम परियोजनाओं के साथ वैश्विक पर्यटक नगरी बन रही अयोध्या में सुरक्षा और व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अयोध्या में भी एक मिनी पुलिस लाइन आकार ले रही है। करोड़ों की लागत से टेढ़ी बाजार में 150 क्षमता का ट्रांजिट हास्टल बनकर लगभग तैयार है, जबकि 600 क्षमता की बैरेक के फिनिशिंग का कार्य जारी है। इसी क्षेत्र में पहले से क्षेत्राधिकारी अयोध्या का कार्यालय और कर्मियों का आवास आबाद है।
गौरतलब है कि रामनगरी अयोध्या क्षेत्र समेत रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के अनुमोदन पर प्रदेश शासन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में रामनगरी के टेढ़ी बाजार क्षेत्र में चार मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल और दो मंजिला आवासीय बैरेक के निर्माण के लिए कुल 34 करोड़ 30 लाख 6 हजार की वित्तीय स्वीकृत दी थी। मिनी पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल व आवासीय बैरेक के निर्माण और विकास का जिम्मा उत्तर प्रदेश जल निगम की सी एन्ड डीएस को सौपा गया था। सरकारी जमीन की उपलब्धता के चलते पूर्व में यहां क्षेत्राधिकारी अयोध्या कार्यालय और कर्मियों का आवास निर्मित कराया गया था।

वित्तीय स्वीकृति के बाद कार्यदायी संस्था जल निगम की कंस्ट्रक्शन एन्ड डिजाइन सर्विसेज की ओर से टेढ़ी बाजार इलाके में सीओ अयोध्या कार्यालय के पास ही मिनी पुलिस लाइन की स्थापना के तहत 150 लोगों के आवासीय सुविधायुक्त चार मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल और 600 लोगों की क्षमता युक्त दो मंजिला आवासीय बैरेक के निर्माण की शुरआत कराई गई थी। वर्तमान में कार्यदायी संस्था की ओर से चार मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा इसके हस्तांतरण की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इन्वेंट्री पुलिस विभाग को सौंपी गई है और पुलिस विभाग निर्माण और विकास का भौतिक परीक्षण करवा रहा है। वहीं 600 लोगों की क्षमता के दो मंजिले आवासीय बैरेक में कार्यदायी संस्था स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण कर फिनिशिंग वर्क को फाइनल टच देने की कवायद में जुटी हैं।
कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार ने गुरुवार को बताया कि 150 लोगों के आवासीय सुविधायुक्त चार मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल और 600 लोगों की क्षमता युक्त दो मंजिला आवासीय बैरेक के निर्माण और विकास का संपूर्ण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। पुलिस विभाग की ओर से स्वीकृत बजट 34 करोड़ 30 लाख 6 हजार में से 32 करोड़ 85 लाख 55 हजार की रकम अवमुक्त हो चुकी है, केवल एक करोड़ 71 लाख 51 हजार रूपये कार्यदायी संस्था को मिलना शेष है। हस्तांतरण के साथ यह रकम भी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें - बलिया : बाइक सवार युवक की साइकिल सवार से हुई टक्कर, बाइक सवार की ईलाज के दौरान हुई मौत
