हल्द्वानी: शादी समारोह से लौट रहे स्कूटी सवार की सड़क हादसे में मौत

आधी रात कुसुमखेड़ा में हुआ हादसा, राहगीर ने पहुंचाया अस्पताल

हल्द्वानी: शादी समारोह से लौट रहे स्कूटी सवार की सड़क हादसे में मौत

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किया

हल्द्वानी, अमृत विचार। देर रात शादी समारोह से लौट रहा स्कूटी सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को युवक को एक राहगीर से सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना मुखानी थाना क्षेत्र की है। 

जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी अभिषेक कुमार (28) पुत्र गोविंद प्रसाद एक होटल में शैफ का काम करता था। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को वह एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और रात करीब साढ़े 12 बजे घर लौट रहा था।

वह अभी कुसुमखेड़ा पहुंचा था कि तभी उसकी स्कूटी संदिग्ध परिस्थितियों में फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं से गुजर रहे एक राहगीर ने उसे आनन-फानन में सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अभिषेक के बड़े भाई की 15 मई को शादी है और इस मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ।