Earthquake: जापान में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, 6.2 की रही तीव्रता, मामूली नुकसान की खबर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

टोक्यो। मध्य जापान के पास शुक्रवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के तेज झटकों के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है और सुनामी का भी कोई खतरा नहीं है।

 अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के भूकंप सूचना केंद्र के अनुसार, जापान के होन्शू द्वीप के मध्य पश्चिमी तट के पास स्थित इशिकावा प्रान्त में अपराह्न करीब दो बजकर 42 मिनट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजू एम. ने संवाददाताओं को बताया कि अधिकारी संभावित जान-माल की हानि का पता लगा रहे हैं और सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। वहीं, जापान मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शुरुआत में 6.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए जबकि बाद में इसकी तीव्रता बढ़कर 6.5 हो गई।

 अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के कारण इशिकावा सुजु शहर में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। जापानी अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण छोटी लहरें आ सकती हैं लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है। जापान दुनिया के सबसे भूकंप-संभावित देशों में से एक है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

संबंधित समाचार