लखनऊ : मौसम ने फिर ली करवट, चटक धूप से बढ़ी गर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी में एक बार फिर से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। बादलों के छंटने के साथ ही तापमान उछाल मारने लगा है। शुक्रवार को शहर में चटक धूप के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हुई । अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंचलिक विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक मो. दानिश ने बताया कि दो दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त हो सकती है। हालांकि इसके बाद एक सप्ताह तक मौसम स्थिर रहेगा। इस दौरान 7 और 8 मई को दिन के समय में आंशिक बादल रहेंगे। वहीं 10 मई से धूप और भी तेज होगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : अंतर स्कूली ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

संबंधित समाचार