लखनऊ : अंतर स्कूली ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में 19वीं जिला इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 7 मई को महानगर मंदिर मार्ग स्थित हार्नर कॉलेज में होगी। यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव और आयोजन सचिव जावेद खान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 16 स्कूलों की टीमों से लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।
आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. माला मेहरा (प्रिसिंपल, हार्नर कॉलेज) ने बताया कि इस चैंपियनशिप से आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लखनऊ की टीम चयनित की जाएगी। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रजा हुसैन के अनुसार चैंपियनशिप में मुकाबलों की शुरुआत सुबह हो जाएगी। चैंपियनयशिप में क्यूरगी श्रेणी में बालक व बालिका के सभी भार वर्गों में मुकाबले के साथ पूमसे के वर्गों में मुकाबले होंगे।
यह भी पढ़ें : जब दुनिया ने युद्ध दिया तब भारत ने बुद्ध दिया : जयवीर सिंह
