रामपुर : पत्नी को नशे का विरोध करना पड़ा भारी, पति ने चाकू से गोदा...फिर खुद को भी मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खुद भी चाकू से अपने ऊपर किया हमला,अस्पताल में मौत

रामपुर,अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र में नशे का विरोध करना पत्नी को भारी पड़ गया। गुस्सा में आए पति ने चाकू से हमला करके पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद युवक ने खुद पर भी चाकू से हमला कर लिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी भी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला कांशीराम कालोनी निवासी सहाना का विवाह छह साल पहले पास के ही रहने वाले शावेज से हुआ था। शादी के कुछ समय के बाद उसके पति ने नशा करना शुरु कर दिया था। जिसका उसकी पत्नी रोजाना विरोध करती थी। इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ होता रहता था।

शनिवार सुबह शावेज नशा करके घर आ गया था। जिसका उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसने गुस्सा में आकर चाकू से हमला करके उसको मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शावेज ने भी अपने ऊपर चाकू से हमला कर लिया। जहां उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:  मुरादाबाद : कांठ एसडीएम के ड्राइवर की रहस्यमय हालात में मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार