मुरादाबाद : बिस्तर पर खून में लथपथ मिला एसडीएम कांठ के ड्राइवर का शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

देर रात मृतक के पुत्र ने दी पिता के लहूलुहान पड़े होने की सूचना, शव कब्जे में लेने के बाद वारदात की तह तक जाने में जुटी मझोला पुलिस

ड्राइवर जयदेव शव। (फाइल फोटो)

मुरादाबाद, अमृत विचार। उपजिलाधिकारी कांठ जगमोहन गुप्ता के वाहन चालक का खून से लथपथ शव शुक्रवार देर रात पुलिस ने उसके घर से बरामद किया। परिजनों की सूचना पर चालक का शव कब्जे में लेने के बाद मझोला पुलिस घटना की तह तक जाने में जुटी है। शव व घटना स्थल की दशा देख वाहन चालक की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की नजर फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गड़ी है। 

मूलरूप से सम्भल के रहने वाला 48 वर्षीय जयदेव सिंह महानगर के खुशहालपुर स्थित अपनी मकान में सपरिवार निवास करता था। परिजनों के मुताबिक जयदेव की पहली पत्नी की कुछ वर्षों पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपनी दूसरी पत्नी व पहले पत्नी के इकलौते पुत्र के साथ बैंक कालोनी में निवास करता था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब एक बजे परिजनों ने बताया कि खून में सना जयदेव बिस्तर पर पड़ा है। मझोला पुलिस मौके पर पहुंचे। घायल जयदेव को जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने जयदेव को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों के मुताबिक जयदेव के सिर में पिछले हिस्से पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। परिजनों के मुताबिक मृतक के सगे भाई से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। पहली पत्नी के बेटे ने बताया कि शुक्रवार रात उसके पिता नशे की हालत में थे। घटना को संदिग्ध मान पुलिस वारदात की तह तक जाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें :  बिहार के दंपति से मुरादाबाद में लखनऊ एसटीएफ ने बरामद की 30 लाख रुपये की चरस 

 

संबंधित समाचार