संत कबीर नगर : भाजपा प्रत्याशी ने कहा - खुद 'पप्पू शाही बनकर चुनाव लड़ रही है नगर की जनता'

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । नगर पंचायत हरिहरपुर में भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सहजानंद राय सम्मेलन में भारी भीड़ देखकर कहा कि जहां इतने समर्पित कार्यकर्ता मौजूद हैं वहां की विजय पहले ही तय हो चुकी है। श्री राम ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि यहां विपक्ष की जमानत भी नहीं बचेगी। अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने कहा कि सपा और बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश में गुंडाराज हुआ करता था। पूज्य योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में गुंडों को मिट्टी में मिलाने का काम जारी है। आज उत्तर प्रदेश  रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जिले की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा और सबसे बड़ी जीत नगर पंचायत हरिहरपुर में होगी। भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही ने कहा कि मेरा चुनाव नगर पंचायत की जनता खुद लड़ रही है। मैं एक दिन भी अपने गेट से बाहर नहीं निकला हूं। मेरा संकल्प है कि बिना प्रचार किए ही चुनाव जीतूंगा। श्री शाही ने कहा कि नगर की जनता खुद पप्पू शाही बनकर चुनाव लड़ रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता समयदेव पाण्डेय, सुभाष त्रिपाठी, अशोक यादव, अमित श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में पुरुष और महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : अतीक का चौथा बेटा एहजम कैसे और क्यूँ बना "ठाकुर", जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

संबंधित समाचार