UP Nikay Chunav 2023 : मुखर नहीं हो रहे मतदाता, प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। गोसाईगंज नगर पंचायत में मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों को बेचैनी में डाल रखी है। सभी प्रत्याशी के समर्थक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेता घर-घर जाकर पसीना बहा रहे हैं लेकिन मतदाताओं ने पूरी तरह से खामोशी ओढ़ रखी है। 
    
मतदाता के मन की थाह न मिलने से प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं। मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की तो सभी ने एक ही बात कही कि जो कस्बे का विकास करेगा वही अध्यक्ष बनेगा। गोसाईगंज नगर पंचायत पहली बार महिला सीट वह भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुई है। आधी आबादी को अपना दमखम दिखाने का अवसर भी मिला हुआ है। इस सीट पर भाजपा से हैट्रिक लगाने वाली पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय तारादेवी जायसवाल की पुत्रवधु विजय लक्ष्मी जायसवाल, सपा से  रामप्रसाद कसौधन की पत्नी मायादेवी, कांग्रेस से पूर्व सभासद अमीरुल्ला राइन की पत्नी शमां परवीन और बसपा से रामचेत सैनी की पत्नी सुशीला सैनी व निर्दलीय हनुमान सोनी की पत्नी मीरादेवी व गणेश जायसवाल की पत्नी जानकी देवी सहित कुल छह प्रत्याशी मैदान में है। प्रत्याशी व उनके समर्थक जमकर पसीना बहा रहे हैं और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। 

मतदाताओं का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ऐसा हो जिससे आम आदमी आसानी से मिल सके। जो खुद अपने विवेक से काम करें और लोगों के दुख दर्द में शामिल हो सके। जानकी प्रसाद ने कहा वायदा तो सभी करते हैं पूरा कौन कर सकते है उसका दमखम देखा जा रहा है। वीरेश जायसवाल और अशोक अग्रहरी कहते हैं इस बार सोच समझ कर ही मतदान होगा।

निकाय क्षेत्र -नगर पंचायत गोसाईगंज
आरक्षण -पिछड़ी महिला
कुल अध्यक्ष पद महिला
प्रत्याशी -6
पुरुष वोटर -6013
महिला वोटर -5377
कुल वोटर-11390

ये भी पढ़ें - अयोध्या: अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत   

संबंधित समाचार