हरदोई: शाहाबाद में लाचार बंदर को कुत्तों ने नोच कर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शाहाबाद /हरदोई, अमृत विचार। मोहल्ला दिलेरगंज में बीमारी की वजह से लाचार एक बंदर को आवारा कुत्तों ने घेर लिया और नोच-नोच कर मार डाला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला दिलेरगंज में ज्ञानी होटल के सामने वाली गली में एक बीमार एवं लाचार बंदर को तीन आवारा कुत्तों ने घेर लिया और नोच-नोच कर मार डाला। बंदर काफी देर तक पड़ा रहा। व्यापार मंडल के महामंत्री संजू बागा ने जब पालिका प्रशासन को सूचना दी तब पालिका प्रशासन ने बंदर के शव को गली से उठाया। कुत्तों द्वारा बंदर के ऊपर किए गए हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । सीसीटीवी फुटेज में आवारा कुत्ते बंदर पर बुरी तरह से हमला कर रहे हैं और उसे नोच रहे हैं । बंदर अपना बचाव करता रहा। आखिरकार तीन कुत्तों से अपने को नहीं बचा सका और उसने दम तोड़ दिया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें -Hardoi Accident : पिकअप की टक्कर से दादी की मौत, पोती हुई घायल    

संबंधित समाचार