हल्द्वानी: अल्मोड़ा जेल के बंदी समेत 4 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अलग-अलग हादसों में अल्मोड़ा जेल के बंदी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो की मौत हादसे में हुई और एक ने जहर खाकर जान दी। जबकि अल्मोड़ा जेल के बंदी की मौत बीमारी के चलते हुई। वह काफी समय से बीमार था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिए गए। 
 

तरमोली झिरौली बागेश्वर निवासी गोविंद सिंह पुत्र केसर सिंह अल्मोड़ा जेल में बंद था। गोविंद पर गबन का आरोप था। बताया जाता है कि गोविंद कुछ दिनों से बीमार था। उसे उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में विदरामपुर चकलुवा निवासी अनिल कुमार (35) पुत्र नारायण प्रकाश ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम घरेलू कलह की वजह से उठाया। गंभीर अवस्था में उसे  एसटीएच लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

तीसरे मामले में बहेड़ी उत्तर प्रदेश निवासी राजेश कुमार (26) पुत्र कभी लाल की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। वह एक पैर से दिव्यांग था। बताया जाता है कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चोरगलिया गया था। एक वाहन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से वह वाहन के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
 

चौथे मामले में मूल रूप से मगोही बैजनाथ बागेश्वर निवासी मनोज सिंह परिहार (32) जगत सिंह की हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह हल्द्वानी में रहकर रुद्रपुर में नौकरी करते थे। रविवार को वह काम पर गए थे और वहां एक हादसे का शिकार हो गए। गंभीर घायल मनोज को उपचार के लिए एसटीएच लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। 

संबंधित समाचार