बरेली: एक्सीलेंस सेंटर में इजरायली तकनीक से उगेगी सब्जियां

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुता के गांव में एक्सीलेंस सेंटर का काम हुआ शुरू, छह लाख पौध से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान

बरेली, अमृत विचार : उद्यान विभाग बागवानी को बढ़ावा देने के लिए इजरायली तकनीक पर सब्जियों की पौध तैयार करेगा। इसके लिए मिनी सेंटर फॉर एक्सीलेंस वेजिटेबल (नर्सरी) का निर्माण करा रहा है। गांव बेहटा बुजुर्ग में निर्माण शुरू कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था और उद्यान विभाग के अधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर लिया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: महिला के घर में घुसा युवक, विरोध पर पति का सिर फोड़ा

इस सेंटर पर एक वातानुकूलित हाईटेक नर्सरी तैयार की जाएगी। जिसमें प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार की उच्च गुणवत्तायुक्त सब्जियों की 6 लाख पौध तैयार होगी। जिसे सस्ती दरों पर किसानों को दिया जाएगा। सेंटर में प्रति वर्ष शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च एवं बैंगन, ब्रोकली, चायनीज कैबेज, फूल गोभी, पत्ता गोभी, खीरा, करेला, खरबूज, तरबूज, कद्दू, लौकी, तुरई आदि के पौधे शामिल हैं।

इस पौध पर आने वाली लागत से 10 प्रतिशत अधिक मूल्य पर इसे किसानों को बेचा जाएगा। इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का काम शुरू कर दिया गया है। इसका निर्माण मनरेगा के तहत किया जा रहा है। इजरायली तकनीक से यहां पौध को तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाला, पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में की शिकायत

संबंधित समाचार