बरेली: महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाला, पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में की शिकायत
एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस को दिए जांच के आदेश
बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर के एक गांव की महिला को पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर पति ने महिला की पिटाई भी की। सोमवार को महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: केवाईसी अपडेट करने के बहाने आयकर निरीक्षक के खाते से उड़ाए एक लाख
महिला ने बताया कि उसकी शादी 2006 में गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। आरोप है कि पति ने 24 मार्च को उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। उसने कई बार थाने में जाकर शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि उसके पति और जेठ ने उसे रास्ते में रोककर पुलिस से शिकायत करने पर मारपीट की।
ये भी पढ़ें - बरेली: धोखाधड़ी में शाखा प्रबंधक समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज
