बरेली: केवाईसी अपडेट करने के बहाने आयकर निरीक्षक के खाते से उड़ाए एक लाख 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार : केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर जालसाज ने आयकर निरीक्षक के खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चौकी चौराहा के पास रहने वाले चंद्र प्रकाश यादव यहां आयकर निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: धोखाधड़ी में शाखा प्रबंधक समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज

उनके मुताबिक 14 मार्च को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को राहुल शर्मा बताया और कहा कि आपके एसबीआई के खाते की केवाईसी अपडेट होनी है। आरोपी ने फोन पर लिंक भेजा। इसको टच करने पर जैसे ही लिंक खुला, आरोपी ने फोन काट दिया। क्रेडिट कार्ड से दो बार में 50-50 हजार रुपये ट्रांजेक्शन कर निकाल लिए गए।

आयकर निरीक्षक ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि केवाईसी अपडेट कराने के लिए इसी तरह की कॉल 3 मार्च को भी उनके पास आई थी। जिसको नजरअंदाज कर दिया गया था। एसएसपी के आदेश पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी का धुआंधार प्रचार, ऐतिहासिक जीत का दावा

संबंधित समाचार