बरेली: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी का धुआंधार प्रचार, ऐतिहासिक जीत का दावा
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी मानकर चल रही है। यही वजह है कि सभी जिलों में योगी सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम नेता बरेली में अपनी चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं। वहीं इस क्रम में आज बरेली पहुंचे जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने आईएमए हॉल में प्रभारी मतदाता वर्ग सम्मलेन को संबोधित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी महाराज सिंह, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।
इस दौरान बीजेपी के प्रभावी वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए बरेली के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, क्षत्रिय समाज जिसने समूचे देश में समाज को दिशा देने का काम किया है। इस समाज ने गलती होने पर अपने भाई को भी दंडित किया है, इसमें वह किसी भी तरह से पीछे नहीं रहा है। इस समाज को इस बार भी हमेशा की तरह बीजेपी को समर्थन देने की जरूरत है।
जिससे 11 मार्च को बरेली में होने वाले नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम को जिताया जा सके। जिससे बरेली को अच्छे दशा के साथ अच्छी दिशा में ले जाया जा सकेगा। वहीं बीजेपी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने कहा कि समाज को एकजुट होकर डॉ. उमेश गौतम को मेयर बनाना होगा। जिससे सीएम योगी के यूपी और पीएम मोदी के भारत को आगे ले जाने में सहयोग किया जा सके।
ये भी पढ़ें : बरेली: पत्नी को दवाई नहीं दिलाई तो 'साले ने जीजा को मारा उस्तरा'
