बरेली: पत्नी को दवाई नहीं दिलाई तो 'साले ने जीजा को मारा उस्तरा'

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसके ही साले ने सिर्फ इस लिए जानलेवा हमला कर दिया, क्योंकि वह अपनी बीमार पत्नी को दवाई नहीं दिलवा पाया था। जिसको लेकर आग-बबूला हुए साले अनुज श्रीवास्तव ने बहनोई पर बाल काटने वाली कैंची और उस्तरा से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। जिसके बाद आरोपी साला जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया।

दरअसल, घटना सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मढ़ीनाथ के वंशीनगला की है, जहां का निवासी शिवम कुमार श्रीवास्तव मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। शिवम ने अपने मोहल्ले में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल में मंदिर वाली गली निवासी अपने साले अनुज कुमार को हेयर कटिंग सैलून के लिए दुकान किराये पर दिला रखी है। शिवम के मुताबिक, उसका साला अनुज रोजाना उसके यहां ही खाना-पीना खाता है। वहीं अक्सर रुपये भी उधार लेता रहता था। इस तरह करीब 27 हजार रुपये उस पर उधार हो गए।

एक दिन जब शिवम ने अपने साले उधार दिए रुपये मांग लिए तो वह नाराज हो गया। इस बीच रविवार को जब शिवम काम पर चला गया, तो उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई। जिसकी जानकारी होने पर अनुज ने अपनी बहन को दवाई दिलाने के लिए जीजा शिवम को कॉल की। जिस पर शिवम ने मजदूरी से लौटने के बाद दवाई दिलाने का भरोसा दिलाया। लेकिन शाम जैसे ही शिवम घर पहुंचा तो बहन को दवाई दिलाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।

आरोप है कि जिसके बाद साले अनुज ने बाल काटने वाली कैंची, उस्तरा और इलेक्ट्रिक मशीन के साथ अपने जीजा पर हमला कर दिया। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने किसी तरह साले अनुज के चंगुल से उसे बचाया। वहीं इस हमले की पीड़ित ने सुभाषनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद पीड़ित शिवम ने आज एसएसपी से मुलाकात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर के सीएम से की बात, दिल्ली के चार छात्रों को लाया जाएगा वापस

संबंधित समाचार