गोंडा में हिन्दूवादी संगठनों फूंका कांग्रेस का पुतला
गोंडा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों ने कांग्रेस का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कर कांग्रेसियों की शुद्धि बुद्धि के लिये हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस का पुतला दहन किया।
बजरंग दल के नेता शारदाकांत पाण्डेय के नेतृत्व में नगर कोतवाली इलाके में स्थित दुःखहरणनाथ मंदिर के सामने सैकड़ों बजरंगियों ने एकत्र होकर कांग्रेस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस का पुतला दहन किया।
शारदाकांत पाण्डेय ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण के चलते सेवा,समर्पण संस्कार के स्लोगन पर कार्य कर रहे बजरंग दल को प्रतिबंधित करने का मुद्दा बना रही है। बजरंगियों का आंदोलन वृहद स्वरूप लेकर कांग्रेसियों को सबक सिखायेगा।
यह भी पढ़ें:-श्रावस्ती: प्रसव के दौरान महिला का पेट चीरकर कई टुकड़ों में काटकर बच्चे को निकाला, पति को भी दुतकारा
