अयोध्या : कारसेवक पुरम के गेट पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
अमृत विचार, अयोध्या । विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवक पुरम के गेट पर विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ज्येष्ठ के पहले मंगलवार पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मैं बजरंग दल हूं का स्लोगन लेकर कांग्रेस के नेताओं के सद्बुद्धि की कामना की।
विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि बजरंग दल का निर्माण ही राम काज के लिए हुआ है जिसका मुख्य आधार सेवा सुरक्षा और संस्कार है। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस का बिना नाम लिए हुए कहा कि बजरंग दल किसी की कृपा से नहीं चल रहा है और ना ही सरकारी संरक्षण प्राप्त है हम किसी की कृपा के मोहताज नहीं है। बजरंग दल समाज के लोगों का समाज के द्वारा समाज के सहयोग से खड़ा किया गया संगठन है।

बजरंग दल का आदर्श ही हनुमान जी हैं जो लोग प्रतिबंध की बात बोलते हैं यह केवल खिसियानी बिल्ली के जैसी बात है। नाराजगी व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनके आकाओं ने भी हमारे ऊपर प्रतिबंध लगाकर देख लिया यह भी लगा कर देख लें। राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि उन्हें पता लग जाएगा कि पाला किससे पड़ा है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, क्षेत्र संगठन मंत्री धीरेश्वर, सर्वेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, राम जी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी और फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पवन छापड़िया के समर्थन में किया रोड शो
