संत कबीर नगर : महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी और फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पवन छापड़िया के समर्थन में किया रोड शो

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को महाकाल मंदिर उज्जैन के मुख्य पुजारी महेश जी और फूलन देवी के दत्तक पुत्र पवन निषाद ने सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया के समर्थन में विशाल रोड शो किया। सैकड़ों वाहनों के लम्बे काफिले ने प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया की दमदार उपस्थिति का एहसास कराया। खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल परिसर से शुरू हुआ रोड शो पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद गोलाबाजार स्थित चुनाव कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। इस रोड शो में दर्जनों दिब्यांगों ने भी सहभागी बनकर सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाकाल मंदिर उज्जैन के मुख्य पुजारी महेश जी महाराज ने कहा कि प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया भगवान महाकाल के भक्त हैं। बेहद साफ सुथरी छवि के जन सेवक हैं। इनके पवित्र मंशा के चलते ही मैं भगवान महाकालेश्वर जी का आशीर्वाद लेकर आया हूं। आम जनता का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे बेदाग छवि के चेयरमैन बड़े सौभाग्य से मिलते हैं। फूलन देवी के दत्तक पुत्र पवन कुमार निषाद ने कहा कि पप्पू छापड़िया जी समाजवादी पार्टी की मर्यादा बचाने में जुटे हैं। पार्टी के ही तमाम नेता साइकिल चुनाव निशान का विरोध कर रहे हैं। पवन छापड़िया जी की जीत से समाज के दबे-कुचले और कमजोर लोगों का उत्थान सम्भव है।

प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया ने कहा कि मैं इस चुनाव में बेहद कड़ा संघर्ष कर रहा हूं। कड़े संघर्ष से मिलने वाली सफलता बहुत सुखद अनुभूति कराती है। जिन लोगों को आसानी से सफलता मिल जाती है वे बड़े कम समय में ही पतन का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जीतूंगा और खलीलाबाद को विकास का नया आयाम दिलाऊंगा। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता फलाहारी सिंह, पवन कुमार गुप्ता, सुनील छापड़िया, गजपति सिंह, राजेंद्र यादव, ब्रह्मानंद यादव, महानन्द पाल, कमलेश श्रीवास्तव, संजय पाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : तीन महीने बंद रहेगा निरंजन पुल वाली सड़क, पहले दिन से लगा पूरे शहर में जाम

संबंधित समाचार