प्रयागराज : तीन महीने बंद रहेगा निरंजन पुल वाली सड़क, पहले दिन से लगा पूरे शहर में जाम
अमृत विचार, प्रयागराज । निरंजन रेलवे ब्रिज के नीचे से होकर गुजरने वाली सड़क को रविवार की रात से 100 दिन के लिए बन्द कर दिया गया। रास्ता बंद होने के बाद पूरे शहर में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी है, पूरा शहर जाम से परेशान है। सुबह से लगा जाम शाम तक लगा रहा। जाम में हाईकोर्ट, बैरहना, से होकर सिविल लाइंस जाने वाली सारी रोड पूरी तरह से जाम से प्रभावित रही। जाम में स्कूली बच्चे भी परेशान रहे।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल का रेल ब्रिज संख्या 38 को निरंजन रेल अंडर ब्रिज के नाम से जाना जाता है। मौजूदा समय में ब्रिज के ऊपर से पांच रेल लाइन है। एक और रेल ट्रैक बिछाने के बाद इसकी संख्या कुल छह हो जाएगी। दरअसल झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक दोहरीकरण की वजह से ही निरंजन पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाया जाना है। इसको लेकर पिलर का निर्माण व आरसीसी के गार्डर लगाए जाएंगे। इस अवधि में अलग-अलग दिन कुछ घंटे के लिए ट्रेनों का भी आवागमन रोका जाएगा।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : हरिजन बस्ती में लगी आग, कई घरों की गृहस्थी हुई जलकर राख
